वरिष्ठ पत्रकार वीरेंद्र कुमार यादव नौकरशाही डॉट इन के बिहार ब्यूरो प्रमुख के रूप में जुड़ गए हैं। न्यू मीडिया और ऑनलाइन पत्रकारिता में  वीरेंद्र यादव एक जने माने हस्ताक्षर हैं.

हिंदुस्तान और नयी दुनिया से भी जुड़े रहे हैं वीरैेंद्र
हिंदुस्तान और नयी दुनिया से भी जुड़े रहे हैं वीरैेंद्र

माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय, भोपाल से स्नातक पत्रकारिता की डिग्री लेने वाले वीरेंद्र आकाशवाणी और दूरदर्शन से भी जुड़े रहे हैं।

वे भोपाल में दैनिक नई दुनिया, पटना में हिन्दुस्तान और प्रभात खबर से जुड़े रहने के बाद पिछले डेढ़ वर्षों से सोशल मीडिया में एक्टिव हैं। वीरेंद्र फेसबुक पर राजनीति और  समाज को लेकर काफी लिखते रहे हैं। लोकसभा चुनाव के दौरान उनका ‘इलेक्शन अपडेट विद वीरेंद्र यादव’  काफी चर्चित रहा।

 

अब वे ‘अण्णे मार्ग की डायरी’ में बिहार की राजनीति गतिविधियों व हलचलों पर लगातार लिख रहे हैं। उम्मीद करते हैं कि नौकरशाहीडॉटइन को उनके अनुभवों का लाभ मिलेगा और हमारे रीडर्स को बिहार के प्रशासनिक व्यवस्था से जुड़ी नयी और रोचक खबरें तो मिलेंगी है साथ ही नौकरशाही की गुत्थियों को सुलझाने में भी वह मद करेंगे.

टॉप नौकरशाही के गलियारे में वीरेंद्र यादव  की पैठ पर आधारित  विश्लेषण  का लाभ भी हमारे रीडर्स को  मिलेगा.

 

By Editor

Comments are closed.


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464