पंजाब के पूर्व डीजीपी और 1977 बैच के आईपीएस अधिकारी शशि कांत ने एक सनसनीखेज आरोप लगाया है कि उन्हें पुलिस वाले अगवा करने आये थे.
शशिकांत ने यह आरोप लगाते हुए कहा है कि इस काम के लिए चंडीगढ़ में उनके आवास के पास छह पुलिस वाले पहुंचे थे. शशिकांत के इस आरोप के बाद चंडीगढ़ पुलिस ने इन छह पुलिसकर्मियों को पकड़ने के बाद पूछताछ कर रही है.
ध्यान रहे कि शशि कांत पिछले दिनों आम आदमी पार्टी से जुड़ गये थे और पार्टी गतिविधियों में शरीक रहा करते थे. आज तक के अनुसार शशि कांत फतेहगढ़ में रैली भी करने वाले थे.
शशि कांत रिटायरमें के बाद भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग को आगे बढ़ाने का दावा करते रहे हैं. उन्होंने अपने ब्लॉग में अपना परिचय देते हुए लिखा है कि देश के मौजूदा राजनीतिक, प्रशासनिक और आर्थिक सिस्टम ने पूरे देश को अपंग बना कर रख दिया है, ऐसे में इसे बदलने की जरूरत है. उन्होंने देशवासियों से अपील करते हुए लिखा है कि “हम इसे बदल सकते हैं, आप साथ आइए जरूर बदलाव होगा- आमीन”.