पटना के जोनल आईजह सुशील खोपड़े के नाम से पत्रकारों को ई-मेल द्वारा फर्जी प्रेस रीलीज भेजने वाले को पुलिस ने दबोच ही लिया. नौकरशाही डॉट इन और पत्रकार विनायक विजेता इस प्रकरण पर पैौनी नजर रख रहे थे.
के मामले में हरकत में आयी जहानाबाद पुलिस ने शनिवार की शाम जहानाबाद के परसबीघा थाना के सुल्तानी गांव निवासी अनुभव कुमार और उसके पिता सुभाष प्रसाद सिंह को जहानाबाद से गिरफ्तार कर लिया।
पढ़ें-
पटना के जोनल आईजी अब ले सकते हैं चैन की सांस
सूत्रों के अनुसार पुलिस को अनुभव के पास से वह प्रेस विज्ञप्ति की आरिजनल कॉपी भी मिल गई है जो पटना के जोनल आईजी के नाम से पत्रकारों को मेल किया गया था इसके अलावा 9470474223 नंबर का वह मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया गया है जिस नंबर से वह राजेश कुमार के छद्म नाम से पत्रकारों को फोन कर खुद को जोनल आईजी का रीडर बताकर समाचार प्रकाशन के लिए दबाव डाल रहा था।
हालांकि जहानाबाद पुलिस ने अबतक इस गिरफ्तारी की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है पर जहानाबाद के एसपी आदित्य कुमार ने देर शाम यह पुष्टि जरुर की है कि दोनों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है और पूछताछ जारी है।