बेंगलुरु के माउंट कार्मेल में राहुल गांधी की किरकिरी  वाली खबर चलाये जाने पर वहां मौजूद छात्रा ने मीडिया के महाझूठ की चिथड़ी उडा कर रख दी है. छात्रा ने लिखा है कि मीडिया बुरे ढंग से फीड की गई कुछ क्लिप्स और राहुल स्टंप्ड जैसी खबर के सहारे जिस तरह टूट पड़ा, वह हैरान करने वाला था.

एलिक्सिर नाहर व राहुल
एलिक्सिर नाहर व राहुल

 

गौरतलब है कि राहुल गांधी ने पिछले दिनों कुछ छात्राओं के साथ इंटर्एक्टिव सत्र में मौजूद थे जहां उन्होंने नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी की तो उसके बाद तमाम चैनलों ने प्रचारित करना शुरू किया कि वहां मौजूद छात्राओं ने राहुल गांधी खिल्ली उड़ाई.

इस के बाद एलिक्सिर नाहर नाम की एक लड़की ने अपने लंबे ब्लॉग में इस पूरे आरोप पर अपना ब्लाग लिख डाला.

 एलिक्सिर नाहर लिखती है
राहुल ने लड़कियों को लेकर सामाजिक चलन की बात की। उन्होंने बताया कि कैसे सुंदर या दुबले जैसे शब्द अहमियत नहीं रखते, कैसे महिलाएं मां, बहन और दादी के तौर पर उसके जीवन में अहमियत रखती रही हैं। ये लड़की उस शाम को याद करते हुए लिखती है कि बातचीत शुरू करने पर राहुल ने जो जोर दिया, वो छू लेने वाला था। उन्होंने युवा कांग्रेस में भ्रष्टाचार की बात मानी, सदन में संवाद घटते जाने का दुख जताया।

एलिक्सिर के मुताबिक

  • राहुल गांधी करीब 2500 लड़कियों के साथ बहुत आत्मीय संवाद बनाने में कामयाब रहे थे।
  • हम छोटी-छोटी लडकियां जब अपनी चमकती आंखों के साथ बाहर निकलीं तो हमें कतई अंदाजा नहीं था कि इसके बाद क्या कुछ घट चुका है।
  • हैरान करने वाली बात ये थी कि पूरा मीडिया का एक राय था- जोर देता हुआ कि उसने गलत किया।
  • ये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि वो कुछ करने की कोशिश करता है, उसके पहले ही बाज चक्कर काट रहे होते हैं- किसी भी संभावित चूक पर झपट पड़ने को बेताब।
  • मैं सोचने पर मजबूर हूं कि हम सब क्या अच्छे और बुरे पीआर के शिकार भर हैं?

ये एक परिपक्व संवाद था…
एलिक्सिर नाहर के मुताबिक ये एक परिपक्व संवाद था, जिसमें कुछ लड़कियां राहुल से सहमत दिखीं कुछ असहमत। आखिर सबकी अपनी राय है, जो उनका चरित्र भी बनाती है। इस राय का सम्मान करने की जगह मीडिया बुरे ढंग से फीड की गई कुछ क्लिप्स और राहुल स्टंप्ड जैसी खबर के सहारे जिस तरह टूट पड़ा, वह हैरान करने वाला था।

By Editor

Comments are closed.


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464