पटना के आठ नगर निकायों में कुल 62 प्रतिशत मतदान

-भारी बारिश के बावजूद हुई बंपर वोटिंग, मसौढ़ी में सबसे ज्यादा 72 फीसदी सबसे कम खगौल में 42 प्रतिशत मतदान
पटना
.

पटना के आठ नगर निकायों में कुल 62 प्रतिशत मतदान

बुधवार को पटना जिले के आठ नगर निकायों के 222 वार्डों में 62 फीसदी मतदाताओं ने ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया. बुधवार को संपन्न हुए चुनाव में भारी बारिश के बावजूद मतदाताओं में खूब उत्साह देखने को मिला. इसमें पुरुष मतदाता 32%तथा महिला मतदाताओं का प्रतिशत की भागीदारी रही. मसौढ़ी में सबसे ज्यादा 72 फीसदी और सबसे कम खगौल में 42 प्रतिशत मतदान किया गया. वहीं बाढ़ में 65 फीसदी, बख्तियारपुर में 67 प्रतिशत, फुलवारी में 57 प्रतिशत, दानापुर में 58 और मनेर में 62 प्रतिशत मतदान किया गया. सुबह के 9 बजे तक 20 फीसदी वोटिंग हुई थी जो दोपहर के एक बजे तक 43 फीसदी तक आ पहुंचा है. लेकिन इसके बाद लगभग 20 फीसदी मतदाता बूथों पर पहुंचे और इस तरह कुल 62 प्रतिशत मतदान किया गया.
44 असामाजिक तत्व हिरासत में
चुनाव को लेकर आठ नगर निकायों के 222 बूथों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी. जहां सुबह में मतदाताओं ने कतारबद्ध होकर मतदान में भाग लिया. प्रशासन की ओर से असमाजिक तत्वों पर विशेष निगरानी बरती गयी. इस दौरान कुल 44 असामाजिक तत्वों को हिरासत में लिया गया. कुल 107 वाहन भी जब्त किए गए. सभी पाेल्ड इवीएम संबंधित अनुमंडल मुख्यालय स्थित स्ट्रांग रूम में देर रात तक जमा किया गया. फुलवारीशरीफ के इवीएम पटना के एएन कॉलेज में रखे गये हैं. मतदान शुरू होने से पहले ही ईवीएम खराब होने की भी बात सामने आयी. माेकामा, बाढ़, बख्तियारपुर के साथ ही दानापुर, खगौल और मनेर में भी समस्याएं आयी. जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी अशोक प्रियदर्शी ने बताया कि जिन बूथों पर ऐसी स्थिति आयी जिसे शीघ्र ही नियंत्रित कर लिया गया.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427