पटना के नवनियुक्‍त जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने अपना पदभार संभाल लिया। ओडिसा कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी मनीष इससे पहले पूर्णिया के डीएम थे। उन्‍होंने एन श्रवण कुमार से नयी जिम्‍मेवारी ली।

 

मनीष कुमार वर्मा नालंदा जिले के राजगीर के रहने वाले हैं। नालंदा पूर्व मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार का भी गृह जिला है। इस कारण इस पदस्‍थापन को लेकर प्रशासनिक हल्‍के में नीतीश कुमार की हनक सुनाई पड़ रही है। इसे संयोग ही कह सकते हैं कि मनीष वर्मा भी कुर्मी जाति से आते हैं। इसके अलावा पटना के पूर्व जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह भी दूसरे कैडर से बिहार में प्रतिनियुक्ति पर आए हैं, वह भी कुर्मी जाति के ही थे। संजय कुमार सिंह फिलहाल मुख्‍यमंत्री सचिवालय से संबद्ध हैं।

 

पटना के निवर्तमान जिलाधिकारी एन श्रवण कुमार तमिलनाडु के रहने वाले हैं। उनके केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने की संभावना जतायी जा रही है। श्री कुमार व श्री वर्मा दोनों 2000 बैच के हैं।  मनीष वर्मा ने पटना साइंस कॉलेज से आइएससी किया था। उन्‍होंने आइआइटी दिल्‍ली से बीटेक (सिविल इंजीनियरिंग) किया था।

 

पदभार ग्रहण करने के बाद उन्‍होंने कहा कि पटना के लोगों से वाकिफ हैं। पटना के लोग कानून-व्‍यवस्‍था को लेकर काफी गंभीर रहे हैं और उनका सहयोग मिलता रहेगा। उन्‍होंने अपनी पहली बैठक में जिला स्‍तरीय बैंकर्स समन्‍वय समिति के सदस्‍यों से कहा कि ऋण देने की प्रक्रिया को आसान बनाएं। उन्‍होंने कई आवश्‍यक निर्देश दिए।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427