पटना के बादशाही पईन की कटाई का काम 30 जून से होगा शुरू

– प्रमंडलीय आयुक्त ने बादशाही पइन को सुदृढ़ करने के लिए बैठक, कार्यपालक अभियंता जल संसाधन विभाग को निर्देश दिया है कि पर्याप्त संख्या में मशीन लगाकर 30 जून से कटाई करते हुए दो दिनों के अंदर कटाई का काम पूरा करें.
पटना

पटना के बादशाही पईन की कटाई का काम 30 जून से होगा शुरू

बादशाही पईन पर अतिक्रमण करने वालों थोड़ा सावधान हो जाओ. पइन की कटाई 30 जून से शुरू होगी. चमन चक से नंदलाल छपरा के बीच जहां वर्तमान में बादशाही पईन अवरूद्ध है, उसपर कटाई का काम शुरू होगा. प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर ने इसे लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की. कार्यपालक अभियंता जल संसाधन विभाग को निर्देश दिया है कि पर्याप्त संख्या में मशीन लगाकर 30 जून से कटाई करते हुए दो दिनों के अंदर कटाई का काम पूरा करें. इस क्रम में विधि व्यवस्था के लिए दंडाधिकारी के साथ 20 लाठी बल, 5 महिला सिपाही और पुलिस बल भी मौजूद रहेंगे. आयुक्त ने महाप्रबंधक पेसू को कहा है कि वे 30 जून को स्वयं स्थल पर मौजूद रहें तथा हाईटेंशन वायर के बिजली के खम्भों को सुदृढ़ करने की कार्रवाई सुनिश्चित करायें ताकि नाला कटाई के बाद ये खम्भे किसी तरह की दुर्घटना का कारण न बने. चमन चक और नन्दलाल छपरा के बीच कटाई के लिए चिह्नित स्थल का पटना सिटी के एसडीओ और एसडीपीओ निरीक्षण करेंगे साथ ही स्थानीय थाना को भी स्थल निरीक्षण करायेंगे ताकि कटाई के क्रम में किसी तरह की विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न न हो. बादशाही पईन को पुर्नस्थापित करने तथा इस मानसून पटना में जल जमाव की समस्या से निजात दिलाने के उद्देश्य से यह काम किया जा रहा है. चमन चक सेे नन्दलाल छपरा में बीच कटाई के लिए चिह्नित स्थल पर जिन चार स्थानों में सड़क चालू पथ है, उसके लिए एक मीटर डायामीटर का ह्यूम पाईप लगाया जायेगा ताकि नाला कटाई के उपरांत ह्यूम पाईप के माध्यम से रास्तो को सुचारू किया जा सके. चमन चक से नंदलाल छपरा के बीच जिन तीन स्थलों पर ऊर्जा विभाग की हाईटेंशन के बिजली के पोल हैं, उन स्थलों पर एक मीटर डायमीटर का ह्यूम पाईप लगाया जायेगा ताकि कटाई के क्रम में ये बिजली के खंभे अस्थिर न हो.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464