पटना के  मेयर अफजल इमाम ने आलमगंज में लाइफ केयर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत काम करने वाले इस केंद्र का लाभ उठायें.

अफजल इमाम, गुलफिशां, अनवर इमाम, डा. अब्दुस्सलाम
अफजल इमाम, गुलफिशां, अनवर इमाम, डा. अब्दुस्सलाम

इस केंद्र की शुरुआत लाइफ केयर क्लिनिक ने राज्य सरकार के शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य मिशन के संग मिल कर किया है. लाइफ केयर के डाक्टर अब्दुस्सलाम ने आलमगंज के इर्दगिर्द के लोगों से आह्वान किया कि वे इस सेंटर की सेवायें हासिल करें.

गौरतलब है कि ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन की तर्ज पर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य मिशन राज्य सरकार ने शुरू किया है. इसके तहत शहरों में भी स्वास्थ्य केंद्र काम करता है. इस समारोह में बोलते हुए वरिष्ठ पत्रकार रैहान गनी ने इस सेंटर के शुरू किये जाने का स्वगत किया और उम्मीद जतायी कि इस सेंटर के जरिये लोगों को लाभ मिलेगा.समारोह में वार्ड पार्षद गुलफिशा, अनवर इमाम, असगर खान, पत्रकार एआर हाशमी समेत अनेक लौग मोजूद ते.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464