पटना के वार्ड 9 में महज 800 वोटर, वहां से खड़े हो गये 31 कैंडिडेट

-सबसे ज्यादा वार्ड नौ में 31 नॉमिनेशन, सबसे कम 72 नंबर वार्ड में 4 नामांकन हुए, 20 वार्डों में 16 से ज्यादा अभ्यर्थियों के कारण लगेंगे दो-दो इवीएम
पटना
.

पटना के वार्ड 9 में महज 800 वोटर, वहां से खड़े हो गये 31 कैंडिडेट

पटना नगर निगम का एक वीवीआइपी वार्ड ऐसा है जहां केवल 800 वोटर हैं और इसी कारण वहां सबसे ज्यादा कैंडिडेट अपनी किस्मत आजमाने चले आये हैं. यह वार्ड नंबर 31 है जो सचिवालय के इलाके में है और यहां केवल 800 वोटर हैं. सबसे ज्यादा इसी वार्ड नौ में 31 नॉमिनेशन हुए हैं जबकि सबसे कम 72 नंबर वार्ड में 4 नामांकन हुए. नामांकन के खत्म होने के बाद यह दिलचस्प आंकड़े सामने आये हैं. इसके अनुसार 20 वार्डों में चुनाव के दौरान दो-दो इवीएम लगाये जायेंगे. ऐसा इस वजह से होगा क्योंकि इन वार्डों में नामांकन कर रहे प्रत्याशियों की संख्या 16 से अधिक है. यदि स्क्रूटनी में एक या दो उम्मीदवारों के नामांकन रद्द हुए और कुछ अभ्यर्थियों ने नाम वापस भी लिया तो भी 15 से ज्यादा वार्ड में दो इवीएम तो निश्चित तौर पर लगेंगे. लेकिन यदि यही नंबर बरकरार रहा तो फिर सभी 20 वार्ड में दो दो इवीएम का प्रयोग होगा. जिला निर्वाचन शाखा ने इन चार वार्डों के लिए दो बैलेट यूनिट लगाने की तैयारी कर ली है. यदि स्क्रूटनी में प्रत्याशियों की संख्या में ज्यादा कमी हुई तो बैलेट यूनिट में कमी आ सकती है. इन 20 वार्ड में वार्ड 3, 7, 9, 21, 22 ए, बी और सी, 23, 27, 30, 32, 42, 44, 46, 49, 51, 55, 57, 63 और 70 नंबर वार्ड शामिल हैं.
आइए जानिये किस वार्ड से कितने कैंडिडेट ने किया है नामांकन?
वार्ड: कुल नामांकन
वार्ड 1: 12
वार्ड 2: 05
वार्ड 3-26
वार्ड 4- 14
वार्ड 5- 13
वार्ड 6- 12
वार्ड 7- 28
वार्ड 8- 12
वार्ड 9- 31
वार्ड 10- 07
वार्ड 11- 13
वार्ड 12- 11
वार्ड 13- 11
वार्ड 14- 07
वार्ड 15- 12
वार्ड 16- 08
वार्ड 17- 09
वार्ड 18- 14
वार्ड 19- 13
वार्ड 20- 10
वार्ड 21- 21
वार्ड 22- 16
वार्ड 22ए- 26
वार्ड 22-बी-19
वार्ड 22-सी- 18
वार्ड 23- 21
वार्ड 24- 9
वार्ड 25- 15
वार्ड 26- 6
वार्ड 27- 26
वार्ड 28- 5
वार्ड 29-12
वार्ड 30- 25
वार्ड 31- 13
वार्ड 32- 22
वार्ड 33- 14
वार्ड 34- 11
वार्ड 35- 12
वार्ड 36- 15
वार्ड 37- 09
वार्ड 38- 08
वार्ड 39- 14
वार्ड 40- 12
वार्ड 41- 08
वार्ड 42- 28
वार्ड 43- 10
वार्ड 44- 20
वार्ड 45- 13
वार्ड 46-23
वार्ड 47-12
वार्ड 48-13
वार्ड 49-19
वार्ड 50- 10
वार्ड 51- 17
वार्ड 52-06
वार्ड 53- 10
वार्ड 54- 15
वार्ड 55- 24
वार्ड 56-10
वार्ड 57- 29
वार्ड 58- 09
वार्ड 59- 05
वार्ड 60- 10
वार्ड 61- 17
वार्ड 62- 12
वार्ड 63- 27
वार्ड 64- 09
वार्ड 65- 11
वार्ड 66- 03
वार्ड 67- 13
वार्ड 68- 11
वार्ड 69- 16
वार्ड 70- 27
वार्ड 71- 09
वार्ड 72- 04

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427