पटना नगर निकाय के चुनाव में दोपहर एक बजे तक चुनाव आयोग के अनुसार 35 फीसदी मतदान की खबर है. लोग अभी भी अपना मत देने के लिए कतार में खड़े हैं. वहीं, नगर निकाय चुनाव में महामहिम राज्यपाल, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने भी अपने परिवार के साथ मताधिकार का प्रयोग किया.
नौकरशाही डेस्क
राज्यपाल रामनाथ कोविंद ने लोकतंत्र के इस महापर्व में राजभवन स्थित बूथ पर अपनी पत्नी के साथ मतदान किया. वार्ड नंबर 43 के बूथ संख्या 14 पर भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी अपनी पत्नी के साथ मतदान करने पहुंचे. हालांकि केन्द्र का इवीएम खराब होने से सुशील मोदी को इवीएम के ठीक होने का इंतजार करना पड़ा.
उधर, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने भी अपने परिवार के साथ मतदान किया. उन्होंने पटना के वार्ड 4 के आदर्श मतदान केंद्र पर वोट डाला. वार्ड नम्बर 27 के बूथ पर डीएम संजय अग्रवाल ने भी वोट डाला.