-निर्वाची पदाधिकारी ने अपने कार्यालय में सभी को दिया सिंबल
पटना.
नगर निगम चुनाव के लिए बुधवार को निगम के सभी 1008 उम्मीदवारों को सिंबल दे दिया गया. विकास भवन में निर्वाची और सहायक निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष फॉर्म भरने के बाद उन्हें प्रतीक आवंटित किया गया. ये सभी 1008 उम्मीदवार अब अपने प्रतीकों के साथ चुनावी मैदान में दिखाई देंगे. इसके साथ ही फुलवारीशरीफ के निर्वाची पदाधिकारी सदर एसडीएम आलोक कुमार ने भी सभी 129 कैंडिडेट को चुनाव चिह्न प्रदान कर दिया. सिंबल ग्रहण करने के बाद अभ्यर्थी उम्मीदवार बन गये हैं. चुनावी समर में ये सभी उम्मीदवार अपने सिंबल के साथ चुनाव प्रचार करेंगे. चुनावी पंपलेट से लेकर कार्ड और सिंबल को घर घर पहुंचाने के लिए सभी अपनी पूरी ताकत के साथ लग जायेंगे. इसके बाद चुनावी प्रक्रिया अपने परवान पर होगा.
अभ्यर्थियों को 48 चुनाव चिह्नों में से हुअा वितरण
नगर निकाय चुनाव में इस बार प्रत्याशियों के लिए 48 चुनाव चिह्न निर्धारित किये गये थे. इसके पहले वर्ष 2012 के चुनाव में 52 चुनाव चिह्न थे. इसबार चार कम किये गये. नामांकन फॉर्म वापस लिए जाने के बाद उम्मीदवारों की सूची देवनागरी लिपि में प्रथम अक्षर के आधार पर बनायी गयी और सूची से उन्हें चुनाव चिह्न आवंटित किया गया. आयोग की अनुमति के बिना निर्वाची पदाधिकारी द्वारा प्रत्याशी को आवंटित चुनाव चिह्न में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया जा सकेगा. चिह्नों में पतंग,वायुयान, ताला और चाबी, कलम और दवात, मेज, कप और प्लेट, नल, छाता, चश्मा, मोतियों की माला, पुल, कार, बल्ब, कांच की ग्लास, चापाकल, कुर्सी, टॉर्च, प्रेशर कुकर, तराजू, सीढ़ी, उगता सूरज, आम, कैरम बोर्ड, स्टूल, लड्डू, चिमनी, कोट, कैंची, चरखा, छड़ी, बैगन, केतली, कुल्हाड़ी, अंगूठी, रोड रोलर, जग,बल्ला, किताब, टोकरी, स्टोव, कांटा, चूड़ियां, शंख, काठ गाड़ी, स्लेट, चारपाई, फ्रॉक, चम्मच शामिल है.
सभी जरूरी औपचारिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद नगर निगम के अभ्यर्थियों को प्रतीक आवंटन कर दिया गया है. अब यह अपने प्रतीक चिह्नों के साथ प्रचार कर सकेंगे. इन सभी उम्मीदवारों को आदर्श आचार संहिता का ख्याल रखना होगा.
-अमरेंद्र कुमार, निर्वाची पदाधिकारी सह डीडीसी, पटना
\\B