हत्या और हत्या के आरोपी भी हैं आपके कैंडिडेट

-निगम चुनाव में खड़े उम्मीदवार की औसत संपत्ति 73.24 लाख
-एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफार्म्स (एडीआर) ने जारी किये आंकड़े

हत्या और हत्या के आरोपी भी हैं आपके कैंडिडेटपटना.
पटना नगर निगम के चुनाव में 19 फीसदी करोड़पति उम्मीदवार ताल ठोक रहे हैं, कुल 1008 उम्मीदवार में 163 करोड़पति हैं. निगम चुनाव में खड़े उम्मीदवार की औसत संपत्ति 73.24 लाख रुपये है. 51 प्रतिशत महिलाएं चुनाव लड़ रही है लेकिन उसमें से 19 प्रतिशत करोड़पति हैं. ये आंकड़े एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफार्म्स और बिहार इलेक्शन वॉच ने जारी किये हैं. ए एन सिन्हा इंस्टीट्यूट में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में एडीआर की ओर से राजीव कुमार और अरुण कुमार ने बताया कि निगम चुनाव में 1008 उम्मीदवार खड़े हैं. लेकिन केवल 866 उम्मीदवारों ने हलफनामे में सही सही जानकारी दी है. 142 उम्मीदवारों के हलफनामे में बहुत सारी जानकारियां छुपायी गयी है. इस कारण उसकी गिनती नहीं की गयी है. बाकी बचे हुए 866 उम्मीदवारों के हलफनामे का अध्ययन बताता है कि बड़े पैमाने पर धन बल के बल पर चुनाव लड़े जा रहे हैं. करोड़पतियों की संख्या चौंका रही है, पैसों का प्रवाह बढ़ना खतरनाक संकेत है. उम्मीदवारों में शिक्षा भी कम है. इसका भी नकारात्मक असर देखने को मिलेगा. नौकरशाहों से वे किस प्रकार जूझेंगे? महिला भले 35 प्रतिशत चुनाव में खड़े हैं लेकिन पति की छाया से वे भी दूर नहीं हो पाये हैं. चुनाव प्रचार में पति की तसवीर सभी पोस्टर पर चिपकी हुई है.
हत्या और हत्या के आरोपी भी हैं आपके कैंडिडेट
उन्होंने बताया कि 88 उम्मीदवार आपराधिक मामले के आरोपी हैं, जो दस फीसदी हैं वहीं 8 प्रतिशत यानी 66 उम्मीदवार गंभीर आपराधिक मामले के आरोपी हैं. इसमें 14 उम्मीदवार हत्या के प्रयास और 8 उम्मीदवार दफा 302 के आरोपी हैं. 16 उम्मीदवार महिलाओं के खिलाफ हिंसा के आरोप से जूझ रहे हैं. यदि शिक्षा की बात करें तो 44 प्रतिशत यानी 381 कैंडिडेट पांचवीं से बारहवीं तक पढ़े हैं. 240 उम्मीदवार यानी 28 प्रतिशत स्नातक व अधिक शिक्षित हैं. 25 फीसदी यानी 227 उम्मीदवार साक्षर हैं वहीं 18 असाक्षर की श्रेणी में हैं.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464