– पटना जिले में कुल 450 उम्मीदवारों ने किया नामांकन, पटना नगर निगम में लगातार सबसे ज्यादा नामांकन, दानापुर दूसरे व मोकामा-मसौढ़ी तीसरे नंबर पर रहा
पटना.
पटना नगर निगम में रोज नामांकन के नये कीर्तिमान बन रहे हैं. नगरपालिका चुनाव में नामांकन के पांचवें दिन अब तक सबसे ज्यादा नामांकन हुए. शनिवार को कुल 212 उम्मीदवारों ने नामांकन किये. पटना जिले के कुल नौ नगर निकायों में नामांकन के चाैथे दिन 450 परचे भरे गये. सुबह 11 बजे से शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया में अब तक के सबसे ज्यादा अभ्यर्थी शामिल हुए. दोपहर तीन बजे तक चली प्रक्रिया में जिले के सभी निकायों के निर्वाची पदाधिकारियों के कार्यालय में काफी भीड़ उमड़ी. राजधानी के ज्यादातर वार्ड में नामांकन के टेबल पर इतने फार्म जमा हो गये कि दो बजे ही फुल होने की सूचना दी जाने लगी. उम्मीदवारों ने अपने समर्थकों के साथ पहुंच कर नामांकन पत्र दाखिल किया. सबसे ज्यादा पटना नगर निगम में कुल 212 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया. इसमें 107 महिलाएं और 105 पुरुष शामिल थे. वहीं दूसरे नंबर पर दानापुर निजामत नगर पर्षद रहा, जहां कुल 45 नामांकन हुए. वहीं तीसरे स्थान पर नगर पर्षद मोकामा और मसौढ़ी था जहां 35-35 परचे दाखिल किये गये.
210 महिलाएं और 240 पुरुषों ने किया नामांकन
पांचवें दिन दर्ज किये गये कुल 450 नामांकन में महिलाएं एक बार फिर आगे रही. कुल 240 महिलाओं ने पांचवें दिन नामांकन दाखिल किया और पुरुषों की संख्या 210 रही. हालांकि पटना नगर निगम महिलाओं से ज्यादा फिर पुरुषों ने नॉमिनेशन दाखिल किया, परचा भरने वाले पुरुषों की संख्या 107 रही वहीं महिलाओं की संख्या 105 थी. दानापुर में महिलाएं आगे रही. मोकामा में भी आधी आबादी लगातार आगे है. कुल 35 में से 20 महिलाओं ने नामांकन दाखिल किया वहां 15 पुरुषों ने परचा भरा. वहीं मसौढ़ी में 16 पुरुषों के मुकाबले 19 महिलाओं ने परचा दाखिल किया.
किस निकाय में कितना नामांकन हुआ?
नगर निकाय: कुल वार्ड: पुरुष: महिला: कुल नामांकन
पटना नगर निगम: 75: 107: 105: 212
फुलवारीशरीफ: 28: 13:19: 32
दानापुर निजामत: 40: 21: 24: 45
खगौल: 27: 12:13: 25
बाढ़: 27: 8: 19: 27
मोकामा: 28: 15: 20: 35
मसौढ़ी: 26: 16: 19: 35
बख्तियारपुर: 27: 10: 10: 20
मनेर: 19: 8: 11: 19