मकर संक्रांति नाव हादसे में दूसरी कार्रवाई करते हुए राज्य सरकार ने अब सारण के डीएम दीपक आनंद का ट्रांस्फर कर दिया है. इससे पहले पर्यटन विभाग की प्रधान सचिव का तबादला जबकि सारण के एसडीपीओ व एसडीओ को स्सपेंड कर दिया गया था.
दीपक आनंद की जगह हरिहर प्रसाद को सारण का डीएम बना दिया है.
गौरतलब है कि सारण के गंगा दियारा में पर्यटन विभाग ने मकर संक्रांति के अवसर पर 14 जनवरी को पतंग उत्सव का आयोजन किया था. यहां से वापसी के क्रम में गंगा में नाव डूबने के चलते 24 लोगों की मौत हो गयी थी.
इस मामले की जांच पटना के डीआजी शालीन व आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने की थी. इसी आधार पर राज्य सरकार ने पहले कार्रवाई करते हुए सोनपुर एसडीपीओ अली अंसारी, सोनपुर एसडीओ मदन कुमार को सस्पेंड कर दिया था.
जबकिपर्यटन विभाग की प्रधान सचिव हरजोत कौर का दूसरे विभाग में तबादला किया गया था जबकि पटना एडीएम राजेश चौधरी का सामान्य प्रशासन विभाग में तबादला हुआ था. इसके अलावापर्यटन निगम के निदेशक उमाशंकर प्रसाद का भी पशुपालन विभाग में तबादला कर दिया गया था.