बुधवार को पटना पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए नकली नोट छापने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है. साथ ही पुलिस द्वारा इस गिरोह के चार लोगों को भी हिरासत में लेने की खबर है. पुलिस ने मौके से नोट छापने के काम में उपयोग होने वाला प्रिंटर और कई नकली नोट भी जब्त किया है.
नौकरशाही डेस्क
यह मामला पटना के कंकड़बाग इलाके की है, जहां पिछले दो महीनों से नकली नोटों की छपाई का अवैध कारोबार चल रहा था. इस मामले में पटना के एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि गिरोह के सदस्य पटना के अलावे नालंदा जिले से हैं, जिनसे पूछताछ की जा रही है. गिरफ्तार लोगों के पास से पुलिस ने सौ रुपए की नकली नोट व छपाई के लिए इस्तेमाल होने वाले प्रिंटर को भी बरामद किया है. खबर है कि पुलिस की टीम इसी मामले में नालंदा में भी छापेमारी कर रही है.