शाही इमाम मस्जिद फ़तहपूरी दिल्ली मुफ़्ती मुहम्मद मुकर्रम अहमद मुजफ्फरनगर में ताजा हिंसा के मद्देनजर वहां के डीएम और एसपी को बर्खास्त करने की मांग की है.mukkarram

मुकर्रम अहमद ने कहा कि केंद्र सरकार, उत्तर प्रदेश सरकार और मुलायम सिंह को मुजफ्फरनगर में शांति बहाली पर ठोस कदम उठाना चाहिए. अगर इससे भी हालात काबू में न आये तो केंद्र सरकार को यूपी में राष्ट्रपति शासन लागू कर देना चाहिए.

उन्होंने मुसलमानों की हलाकत पर ग़म का इज़हार किया और प्रभावितों की माक़ूल मदद ना करने पर राज्य सरकार की आलोचना की. उन्होंने मुक़ामी खु़फिया एजैंसी की नाकामी पर भी तन्क़ीद की। शाही इमाम ने कहा कि मुस्लिम तंज़ीमें जो इमदाद कररही हैं वो हुकूमत को करनी चाहिए थीं.

शाही इमाम ने पटना धमाकों की निंदा करते हुए प्रधानमंत्री से मांग की कि इन धमाकों की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि इन विस्फोटों में साम्प्रदायिक संगठनों का भी हाथ हो सकता है. उन्होंने कहा कि इंडियन मुजाहिदीन का नाम लेकर आम मुसलमानों को परेशान नहीं किया जाना चाहिए.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464