जनता दल राष्ट्रवादी के पदाधिकारियों ने पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के सम्मान में कर्यक्रम आयोजित कर उन्हें श्रदंधांजली दी.
बुधवार को विख्यात वैज्ञानिक व पूर्व राष्ट्रपति डा. एपीज० अब्दुल कलाम के निधन पर जनता दल राष्ट्रवादी के कार्यालय में प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष शमीम आलम की अध्यक्षता में एक बैठक हुई जिसमें सभा प्रस्ताव पारित कलाम साहब के बहूआमी व्यक्तित्व, देशभक्ति एवं जीवशाली पर प्रकाश डाला गया. इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अशफाक रहमान भी मौजूद थे.
यह भी पढ़ें- कलाम के नाम होगा कृषि महाविद्यालय
इस अवसर पर राष्ट्रीय संयोजक अशफाक रहमान ने कलाम को याद करते हुए कहा कि देश उनके योगदान के हमेशा याद रखेगा. रहमान ने कहा कि आकाश, पृथ्वी और अग्नि जैसे मिसाइलें दे कर हमें रक्षा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाया वहीं उनके वैज्ञानिक सोच और प्रशासकीय कामों से देश को नयी दिशा मिली.
सभा में डा. शफीकुर रहमान, अर्चना सिंह, भूषण प्रसाद चन्द्रवंशी, मृदुला कुमारी, इकबाल अहमद, डा माशूक अली, मो० दानिश समेत अनेक पार्टी पदाधिकारियों ने कलाम के आदर्शों को आत्मसात करने की अपील की.