-नौ बजे आयेगा पहला परिणाम, एक साथ सात वार्डों के पार्षदों का होगा विजयघोष
पटना.
कल सभी आठ नगर निकायों के मतों की गिनती सुबह आठ बजे से शुरू होगी. सुबह नौ बजे पहला परिणाम आ जायेगा. पटना नगर निगम के सात वार्डों के परिणाम सबसे पहले आयेंगे. एएन कॉलेज में कुल सात काउंटिंग हॉल बनाये गये हैं. सभी में एक साथ मतों की गिनती शुरू होगी. पटना नगर निगम के वार्डों में वार्ड नंबर 1, 9, 21, 30, 38, 46 और 55 के परिणाम सबसे पहले मिलेंगे. इसके बाद 2, 10, 22, 31, 39, 47 और 56 नंबर वार्ड के रिजल्ट मिलेंगे. इसी तरह इसके बाद के सात-सात वार्डों के परिणाम आते रहेंगे. पहले सात वार्डों के परिणाम के बाद हरेक 45 मिनट में रिजल्ट की घोषणा होती रहेगी. शाम छह बजे तक परिणाम सामने आ जायेंगे.
जानिये कैसे होगी मतगणना?
प्रत्येक मतगणना कक्ष में वार्डवार और चरणवार मतगणना होगी. उदाहरण के लिए मतगणना कक्ष संख्या 1 में सर्वप्रथम वार्ड संख्या 1 के सभी 30 बूथों की मतगणना हाेगी. पहले चरण में 14 टेबल पर 14 मतदान केंद्र, द्वितीय चरण में अगले 14 मतदान केंद्र तथा तृतीय चरण में दो टेबल पर दो मतदान केंद्रों की मतगणना होगी. इस तरह प्रथम और द्वितीय चरण में सभी 14 टेबुल और तृतीय चरण के प्रथम दो टेबल में वार्ड संख्या एक के कुल 30 बूथों की मतगणना होगी. तीसरे चरण से वार्ड संख्या 2 के मतदान केंद्रों के लिए मतगणना का कार्य आरंभ होगा. तीसरे चरण के बचे हुए 12 टेबल, चौथे चरण के सभी 14 टेबल, पांचवें चरण के 9 टेबुल पर मतों की गिनती होगी. इस तरह वार्ड संख्या 2 के कुल 35 बूथों की गणना होगी. उसके बाद वार्ड संख्या वार्ड 3 से वार्ड 8 तक की काउंटिंग कुल 16 चरणों में पूरी होगी. इधर मतगणना रूम 2 में वार्ड संख्या 9 से मतगणना शुरू होगी तथा वार्ड संख्या 20 तक की मतगणना 15 चरणाें में समाप्त होगी. सभी मतगणना परिसर में चिकित्सक, पारामेडिकल स्टॉफ के साथ दो एम्बुलेंस की प्रतिनियुक्ति करने का निदेश सिविल सर्जन को दिया गया है.
जानिये कहां किस वार्ड की होगी काउंटिंग?
मतगणना स्थल: टेबुल की संख्या: वार्ड का विवरणी
रूम 1, प्रथम तल, सीआरपीएफ ब्लॉक 1–14 01 – 08
रूम 2, द्वितीय तल, सीआरपीएफ ब्लॉक 1–14 09 – 20
रूम 3, द्वितीय तल, सीआरपीएफ ब्लॉक 1–14 21 – 29
रूम 4, तृतीय तल, सीआरपीएफ ब्लॉक 1–14 30 – 37
रूम 5, तृतीय तल, सीआरपीएफ ब्लॉक 1–14 38 – 45
रूम 6, जूलोजी भवन 1–14 46–54
रूम 7, जूलोजी भवन 1–14 55 – 72
मतगणना से संबंधित शिकायत और सुझाव हो तो प्रेक्षक को करें फोन
प्रेक्षक का नाम: नगर निकाय: मोबाइल
रशीद अहमद: पटना नगर निगम वार्ड 1 से 19: 9431646021
शिव शंकर मिश्र: पटना नगर निगम वार्ड 20-35: 9470033271
नवीन कुमार सिंह: पटना नगर निगम वार्ड 36-55: 9431632016
मिर्जा आरिफ रज़ा: पटना नगर निगम वार्ड 56-72: 9431208365
राम इकबाल शाह: नगर पर्षद फुलवारी: 9430965953
अनिल कुमार: नगर पर्षद दानापुर निजामत: 8986915905
मुरलीधर प्रसाद: नगर पर्षद खगौल: 8986915087
देवकृष्ण कुमार: नगर पर्षद बाढ़: 8986915070
रामबली: नगर पर्षद माेकामा: 8986915894
अरूण कुमार सिंह: नगर पर्षद मसौढ़ी: 9431083545
ब्रज किशाेर प्रसाद: नगर पर्षद बख्तियारपुर: 9470001280
चंद्रभानू तिवारी: नगर पंचायत मनेर: 9470001300