-जांच के लिए निगम अधिकारियों की तय होगी जिम्मेवारी, इ-रिक्शा से किया जायेगा प्रचार प्रसार
पटना.
भले ही बिहार के छोटे छोटे शहरों में घर घर से कचरा उठ रहा है लेकिन राजधानी के घरों को यह सुविधा अभी भी नहीं हासिल हो सकी है. पिछले सप्ताह बेहद ताम झाम से शुरू हुए इस योजना में पटना के 72 वार्डों में आधे में भी अभी तक कचरा उठाने वाली एजेंसी पहुँच सकी है. जबकि पहले दिन से ही सभी मोहल्लों से कचरा उठाया जाना था. अब हारकर नगर आयुक्त अभिषेक सिंह ने अंचल स्तर पर बैठक का एजेंसी को सभी घरों तक पहुंचने का निर्देश दिया है. नगर आयुक्त ने बताया कि एजेंसी को संसाधन और मैनपावर बढ़ाने का निर्देश दिया है. इसके साथ लोगों को इसकी जानकारी कि शहर में डोर टू डोर कचरा उठाव शुरू हो गया है, देने के लिए वार्ड स्तर पर प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया गया है. एजेंसी अखबारों में विज्ञापन दे कि अंचल क्षेत्र में कचरा उठाव शुरू हो गया है. किस वार्ड में क्या समय है. वहीं वार्ड में इ-रिक्शा से माइक बांध डोर टू डोर का प्रसार करने का भी निर्देश जारी किया गया है. नगर आयुक्त ने बताया कि एजेंसी को वार्डों में लगी टीम का चेस्ट नंबर बनाने के लिए कहा गया. इसके साथ किस टीम का किस वार्ड में रूट चार्ट क्या है. इसकी भी रूप रेखा तैयार करने का निर्देश है. इसके साथ ही एजेंसी को इसकी जानकारी निगम कंट्रोल रूप में जानकारी दी जाये, ताकि आवश्यकता अनुसार संपर्क किया जा सके.आयुक्त ने डोर टू डोर कचरा कलेक्शन योजना केे लिए निगम अधिकारियों की टीम का गठन किया है. इसमें निगम अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गयी है कि किस अधिकारी की इस योजना में क्या भूमिका है. और उनको समय पर कैसे काम करवाना है.