रांची पुलिस से मिली इनपुट पर पटना पुलिस ने रामकृष्ण नगर से 100 किलो से ज्यादा विस्फोटक का जखीरा बरामद किया है.

सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो

नौकरशाही ब्यूरो

विस्फोटकों का यह जखीरा देर शाम बरामद किया गया है.

विस्फोटक मिलने के बाद राम कृष्ण नगर से लगे इलाके शिवाजी नगर को खाली करा लिया गया है पुलिस इंटेंसिव सर्च अभियान में जुट गयी है.

राजधानी के पॉश इलाके रामकृष्ण नगर के शिवाजी नगर स्थित एक लॉज के तीन कमरों में विस्फोटक होने की सूचना मिली। इसके बाद की गई छापेमारी में करीब सौ किलो से अधिक विस्फोटक बरामद किया गया। इनमें दो किलो से लेकर 20 किलो तक के केन बम, 12 आइईडी सहित अन्य घातक विस्फोटक थे.

आरंभिक जानकारी में इसे नक्सली संगठन से जुड़े व्यक्तियों की कारिस्तानी बतायी जा रही है.

इस बीच लॉज मालिक राम प्रवेश राय को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। घटना को देखते हुए एसएसपी ने पूरे मुहल्ले को सील कर सर्च अभियान शुरू करवा दिया है। बताया जाता है कि सभी बमों को टाइमर घड़ी के साथ जोड़ा गया था, लेकिन घड़ी के एक्टिव न होने के चलते बड़ी घटना की संभावना बेहद कम थी.

भारी संख्या में पुलिस बल इस सर्च अभियान में जुटा है. इसके लिए विशेषज्ञ दस्ते को भी भेजा गया है.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464