पूर्व आई.पी .एल कमिश्नर और आर्थिक अपराध के मामले मे भगोड़े घोषित ललित मोदी के खिलाफ 3 जुलाई को पटना सीजेएम कोर्ट मे सामाजिक कार्यकर्ता डॉ विनय बिहारी भइया ने एक मामला दर्ज़ करवाया है.
अनूप नारायण सिंह
फ्रेंड्स ऑफ़ बिहारी संगठन के संस्थापक विनय बिहारी ने इस मामले मे ललित मोदी की मदद करने वाले राजनेताओ वरुण गांधी ,सुषमा स्वराज ,और राजस्थान की मुख्यमंत्री बसुंधरा राजे सिंधिया को भी अभियुकत बनाया है.
दायर याचिका मे कहा गया है की भगोड़ा घोषित ललित मोदी लन्दन प्रवास में हैं. ब्रिटेन से भारत की प्रत्यर्पण संधि है भारत सरकार को इस अपराधी को वापस देश मे लाना चाहिये. साथ ही उन्होंने ललित मोदी की मदद करने वाले राजनेताओ पर भी अपराधिक मामला दर्ज़ करने की अनुमति मांगी है. इस याचिका में क्रिकेटर सुरेश रैना का नाम मोदी द्वारा लिये जाने को आर्थिक अपराध की श्रेणी मे डालने की गुहार लगायी गयी है.
साक्ष्य के तौर पर फेस बुक ,व्हाटस ऐप ट्विटर और अख़बार व चैनलों मे आ रही खबरों का ब्यौरा दिया गया है ,ललित मोदी पर सूचना प्रोद्योगिकी अधिनियम 2000 की धरा 66(क ) के तहत प्रथिमिकी दर्ज करने की अपील की गयी है.