राजधानी पटना के अनेक क्षेत्रें में शनिवार को राष्ट्रीय जनता दाल द्वारा सदस्यता अभियान चलाया गया। शिविर का उद्धघाटन जहानाबाद विधायक सह प्रधान सचिव राजद श्री मुंद्रिका सिंह यादव एवं मुख्य अतिथि वरिष्ठ राजद नेता श्री परमानन्द यादव के द्वारा फीता काटकर किया गया।

मुंद्रिका सिंह यादव ने किया उद्घाटन
मुंद्रिका सिंह यादव ने किया उद्घाटन

इस अवसर पर लोगों को सम्बोधित करते हुए मुंद्रिका यादव ने कहा की सदस्यता अभियान का आयोजन पुरे बिहार में वार्ड, मोहल्ला, पंचायत सहित अन्य सभी स्तरों पर किया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक लोग जुड़ सकें और पार्टी का विस्तार हो सकें।  उन्होंने कहा की मात्र पांच रूपए का मामूली शुल्क लेकर लोगों को पार्टी के तीन साल का सदस्यता दिया जा रहा है।

वही सदस्यता  अभियान  का नेतृत्व कर रहे राजद के युवा नेता प्रेम कुमार यादव ने लोगों से आह्वाहन करते हुए कहा की वो अधिक से अधिक संख्या में पार्टी से जुरकर इस  सामाजिक कार्य में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा की जिस उम्मीद से लोगों ने अपनअ बहुमूल्य वोट हमें दिया है हम भी उनके लिए बेहतरीन कार्य कर उनके उम्मीद पर खरे उतरेंगे।

इस सदस्यता अभियान में करीब सैकड़ों लोगों ने राजद की सदस्यता ग्रहण की। सदस्यता लेने वाले लोगों में बुजुर्ग महिलाऐं, पुरुष, युवा सहित ऑटो ड्राइवर, रिक्शा व ठेला चालक सहित अन्य लोग शामिल थे। मौके पर राजद के युवा नेता जीतेन्द्र कुमार सिंह, हिमांशु प्रकाश यादव, उमेश यादव, डाॅ मनोज कुमार, डाॅ राजीव रंजन, डाॅ संजय प्रसाद, सरपंच प्रेमलता देवी, मुखिया राधेष्याम, सचिन यादव सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464