नगर विकास मंत्री महेश्वर हजारी ने कहा केंद्र राशि आवंटन में कर रही सौतेला व्यवहार

नगर विकास मंत्री महेश्वर हजारी ने कहा केंद्र राशि आवंटन में कर रही सौतेला व्यवहार
नौकरशाही डेस्क, पटना

नगर विकास मंत्री महेश्वर हजारी ने कहा केंद्र राशि आवंटन में कर रही सौतेला व्यवहार
नगर विकास मंत्री महेश्वर हजारी ने कहा केंद्र राशि आवंटन में कर रही सौतेला व्यवहार

पटना मेट्रो पर केंद्र ने ब्रेक लगा रखा है. साल भर से केंद्र ने मेट्रो प्रोजेक्ट लटका दिया है. नगर विकास व आवास मंत्री महेश्वर हजारी ने कहा कि पटना मेट्रो प्रोजेक्ट को लेकर केंद्र दिलचस्पी नहीं दिखा रही है. पिछले एक साल से केंद्र इस प्रोजेक्ट पर सैद्धांतिक सहमति नहीं दे रही है. मंत्री ने राशि के आवंटन मामले में केंद्र पर सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया. विधान परिषद में बजट पर हुए वाद-विवाद के बाद नगर विकास व आवास मंत्री महेश्वर हजारी जवाब दे रहे थे.  मेट्रो प्रोजेक्ट को लेकर केंद्रीय मंत्री वैकेया नायडू से मिलने पर उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काम व विजन की सराहना की. लेकिन पिछले एक साल से डीपीआर भेजने पर भी काम करने की अनुमति नहीं मिल रही है.

स्वच्छता अभियान में भी राशि की कटौती 

नगर विकास व आवास मंत्री ने केंद्र पर आरोप लगाया कि स्वच्छता अभियान के लिए केंद्र 120 करोड़ देने की बजाये मात्र 66 करोड़ दी है. राज्य सरकार अपने हिस्से की राशि खर्च कर काम करा रही है. अगर केंद्र पूरी राशि दे देती तो और काम होता. केंद्र ने बेहतर काम के लिए नगर विकास व आवास विभाग को पुरस्कृत किया है. मंत्री ने कहा कि बेउर, करमलीचक व सैदपुर में सिवरेज नेटवर्क के लिए 1250 करोड़ स्वीकृत है. इससे गंदा पानी गंगा में नहीं गिरेगा. राज्य में आवास नीति के गठन से पांच साल में कमजोर वर्गों व कम आय वाले समूहों के लिए पांच लाख मकान का निर्माण होगा. उन्होंने केंद्र पर योजनाओं में राशि कटौती का आरोप लगाया. मंत्री ने कहा कि 90 व 10 फीसदी की जगह अब 60 व 40 फीसदी राशि मिल रही है.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464