पटना युनिवर्सिटी के मेंटो हास्टल में बम जबर्दस्त बम विस्फोट हुआ है जिससे चार छात्र गंभीर रूप से घायल हुए हैं. पुलिस का कहना है कि विस्फोट बम बनाते समय हुआ. उधर पुलिस ने इस मामले में दस छात्रों को गिरफ्तार किया है.
खबरों के मुताबिक बमबाजी में चार युवक घायल हो गये. इन सभी को पहले इलाज के लिए पीएमसीएच लाया गया लेकिन पुलिस की दबिश के बाद वे सब इलाज छोड़ कर निजी अस्पताल में भाग गये. फिर वे अपोलो बर्न अस्पताल में इलाज करवाने के लिए गये. लेकिन पुलिस ने वहां भी दबिश दी जिसके बाद ने 10 युवकों को हिरासत में ले लिया.
घायलों में से दो की हालत गंभीर बनी हुई है. मेंटो हॉस्टल के इस धमाके के बाद आसपास के हॉस्टलों में रहने वाले छात्र भी सहम गए हैं. घायल छात्रों में से एक का नाम रामनयन उर्फ आरडीएक्स है. उसके साथ दुर्गेश, राहुल और रोहित भी घायल हुए हैं.
गौरतलब है कि पटना विश्व विद्याल में बमबाजी का मामला आम है. पिछले वर्ष एक हास्टल में बम बनाते हुए छात्र पकड़े गये थे. उधर पटना विश्वविद्यालय में पिछले ही साल छात्रों के दो गुटों में गोलीबारी हुई थी जिसमें एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हुआ था.
पिछले साल 12 फरवरी को पीयू के दरभंगा हाउस के निकट छात्रों के एक गुट ने बमबाजी की थी जिसके बाद एक छात्रा जख्मी हुई थी.