पूर्व उपमुख्यमंत्री व राजद नेता तेजस्वी यादव ने पटना यूनिवर्सिटी शताब्दी समारोह के अवसर पर बिहार की शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कटघरे में खड़ा किया. उन्होंने ट्विटर कर पूछा –‘नीतीश जी बिहार के स्कूलों में शिक्षक और छात्रों का अनुपात क्या हैं ? आपने विगत 12 वर्ष के अपने शासनकाल में शिक्षको की बहाली क्यों नहीं होने दी ? जवाब दो ?
नौकरशाही डेस्क
तेजस्वी यहीं नहीं रूके और अपने अलग ट्विट में लिखा कि नीतीश जी ने बिहार की शिक्षा का बंटाधार कर दिया है? शिक्षा की गुणवत्ता ख़राब करने का श्रेय नीतीश को जाता है. शिक्षको व छात्रों की समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं ? उन्होंने मुख्यमंत्री पर रूढि़वादिता के आरोप लगाया और लिखा – ‘नीतीश जी रूढ़िवादी मुख्यमंत्री है. इनका आधुनिक पाठ्यक्रम पर कोई ध्यान नहीं है ? CM बतायें बिहार के स्कूलों में कितने प्रतिशत कम्प्यूटर शिक्षक और कम्प्यूटर है ?’