राज्‍य सरकार ने पांच आइपीएस अधिकारियों को स्‍थानांतरण व अतिरिक्‍त प्रभार सौंपा है। इसमें सबसे महत्‍वपूर्ण है शिवदीप लांडे की पटना वापसी। वह दुबारा पटना के नगर एसपी बनाए गए हैं। गृह विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार राज्यपाल के परिसहाय शिवदीप लांडे को स्थानांतरित करते हुए नगर पुलिस अधीक्षक पटना के पद पर पदस्थापित किया गया है।3105_shivdip

नौकरशाही डेस्‍क

 

केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे आइपीएस अधिकारी शालीन को आतंक निरोधी दस्ता (एटीएस) का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है, जबकि बिहार सैन्य पुलिस 12 सहरसा कैम्प कटिहार के समादेष्टा को स्थानांतरित करते हुए बीएमपी चार डुमरांव के समादेष्टा सह सिपाही प्रशिक्षण केन्द्र डुमरांव के प्राचार्य के पद पर पदस्थापित किया गया है।

 

दो को अतिरिक्‍त प्रभार 

अधिसूचना के अनुसार बीएमपी मुजफफरपुर के समादेष्टा ललन मोहन प्रसाद अपने कार्यों के अतिरिक्त अगले आदेश तक बीएमपी 15 वाल्मीकि नगर बगहा के प्रभार में रहेंगे। इसी तरह बीएमपी 7 की समादेष्टा मीनू कुमारी को बीएमपी 12 सहरसा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464