पटना में नरेंद्र मोदी के रैली स्थल पर हुए बम विस्फोटों की जांच एनअईए करेगी. एनआईए की टीम शाम पांच बजे तक पहुंच रही है.
पत्रकार विनायक विजेता का कहना है कि नेशनल इंवेस्टिगेशन की टीम विशेष विमान से शाम तक पहुंच रही है.
इस बीच मुंगेर का कार्यक्रम रद्द करके मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना वापस आ रहे हैं.
मालूम हो कि पटना के गांधी मैदान में आयोजित हुंकार रैली से पहले रैली स्थल पर छह बम विस्फोट हुए थे जिसमें दो लोगों के मरने की खबर है जबकि दर्जन भर लोग जख्मी हुए हैं. पुलिस ने कथित विस्फोट करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया है.
नरेंद्र नोदी की रैली के कुछ घंटे पहले सिलसेलवार बम धमाके हुए हैं. खबर है कि दो लोगों की मौत हुई है.स्थित की गंभीरता को देखते हुए गृहमंत्रालय ने रिपोर्ट तलब की है. इन विस्फोटों में 11 लोग जख्मी हुए हैं.
जानकारी के मुताबिक पटना रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 10 के पास यूरिनल में यह बम रखा था. घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.