रन फॉर बिहार का दू पटना में रविवार सुबह चार हजार से ज्यादा प्रतिभागियों का जोश सातवें आसमान पर दिखा. मिल्खा सिंह ने हरी झंडी दिखा कर लोगों को रवाना किया.पटना हॉफ मैराथन में देश के कई हिस्सों से धावक पहुंचे.
पटना हॉफ मैराथन 21.1 किमी 10 किलो मिटर और 4 किलोमिटर की तीन कटेगरी बनाई गयी थी, सभी में मिल कर 4 हजार लोगों ने हिस्साेदारी की.
इस दौड़ की 21 किमी पुरुष कैटेगिरी में अर्जुन टुडू अव्वल आए। दूसरे स्थान पर प्रमोद कुमार तो तीसरे स्थान पर कुणाल कुमार रहे.
इस पटना हॉफ मैराथन पीएमसीच के डाक्टर राजीव कुमार 21 किलो मिटर की रेस में शामलि हुए जबकि उनके बेटे सिद्धार्थ ने 4 किलो मीटर में शामलि हुए. इस रेस में शामिल हो कर सिद्धार्थ काफी खुश दिखे. उन्होंने बताया कि मैंने सफलापूर्वक यह दौड़ पूरी की. डाक्टर राजीव ने कहा कि 52 वर्ष की उम्र में इस दौड़ में शामिल होना काफी रोमांचक रहा. उन्होंने कहा कि सामुहिक दौड़ होने के कारण उनका उत्साह अंतिम समय तक बना रहा और कामयाबी से यह दौड़ पूरी कर ली.
इस दौड़ में दीगर शामिल होने वालों में जीविका के निदेशक डी बाला मुरूगन (21.1 किमी) में शामिल हुए। इसके साथ पटना प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर, बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के सीएमडी सह ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत, अरविंद चौधरी, गोपालगंज डीएम राहुल कुमार सहित कई अधिकारी विभिन्न केटेगरी की दौड़ में शामिल रहे।