नोटबन्दी से बिगड़ते हालात प राजद सांसद मीसा भारती ने कहा है कि मोदी सरकार स्टंट उल्टा पड़ता देख जल्द ही सारा ठीकरा आरबीआ, वित्त मंत्रालय, नौकरशाहों व बैंकरों के माथे फोड़े देगी.
गौरतलब है कि नोटबंदी से उत्पन्न हालात को सरकार काबू में करने में विफल हो रही है. ऊधर मीडिया के अनेक विश्लेषकों ने कहना शुरु कर दिया है कि नोटबंदी देश को लाभ देने के बजाये नुकसान पहुंचायेगी.
हाल ही में बिहार इंड्रस्ट्रीज एसोसिएशन ने कहा था कि बिहार को प्रति दिन 300-400 करोड़ का नुकसान उठाना पड़ रहा है. लोगों के पास पैसे नहीं हैं जिसके कारण बाजार में मंदी की हालत है.
मीसा भारती ने अनेक ट्विट के माध्यम से नोटबंदी के दुष्परिणाम को बताया है. उन्होंने लिखा है कि नोटबंदी के दुष्परिणाम अब सामने आने लगे हैं.
इससे सरकार को कुछ हासिल होने वाला नहीं है. उन्होंने लिखा है कि तेज़ी से आगे बढ़ती अर्थव्यवस्था में नोटबन्दी लागू करना, तेज़ी से दौड़ती कार के टायरों को गोली मारने के समान है.