अखिलेश सरकार में कृषि चिकित्सा राज्य मंत्री का दायित्व संभाल चुके राधेश्याम सिंह ने’अमर उजाला’ के एक पत्रकार से बातचीत के दौरान न सिर्फ अभद्र भाषा का प्रयोग किया बल्कि आग लगाकर जला देने की धमकी तक दे डाली. इसके बाद कुशीनगर के कसेया में पत्रकारों ने विरोध मार्च निकाला.
शिवानंद गिरी की रिपोर्ट
इस संबंध में पीड़ित पत्रकार ने संबंधित थाने में मामला दर्ज कराते हुए चुनाव आयोग से भी शिकायत की है.
अमर उजाला के तमकुही रोड संवाददाता मनोज गिरि के मोबाइल पर बातचीत के दौरान मंत्री राधेश्याम सिंह ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए जला देने की धमकी तक दे डाली. मंत्री ने चुनाव समाप्त होते ही पत्रकार को औकात दिखा देने की भी धमकी दी.
इधर सोशल मीडिया पर बात फैलते ही पत्रकारों सहित आमलोगों में गहरा आक्रोश व्याप्त है.
पत्रकारों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दे मंत्री के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। घटना के विरोध में मीडियाकर्मियों ने वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश द्विवेदी की अध्यक्षता में बैठक कर मंत्री के खिलाफ निन्दा प्रस्ताव पारित कर आगे की रणनीति तय की.
बैठक में नवीन सिंह व, सूर्य प्रकश राय, अजय शुक्ला, उदयभान तिवारी,संजय चाणक्य, ब्रजेश मणि त्रिपाठी, मनोज गिरि , नवीन पाण्डेय, अशोक शुक्ला , अखिलेश तिवारी सहित कई लोग शामिल थे. रविवार कसया में पत्रकारों ने काली