हिंदुस्तान अखबार के सीवान के सीनियर पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या के मामले में पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है जबकि पत्रकार को श्रद्धांजलि देने पहुंचे पत्रकारों ने काला बिल्ला लगा कर विरोध जताया है.
हिंदुस्तान के ब्यूरोप्रमुख राजदेव रंजन की हत्या सीवान में ही शुक्रवार रात कर दी गयी थी.
इधर उनके परिवार ने इस मामले में सीबीआई जांच कराने की मांग की है और परिजनों ने इस हत्या में राजनीतिक साजिश की आशंका जताई है.
उधर जिले के एसपी सौरभ कुमार साह ने कहा है कि इस त्या का खुलासा जल्द ही हो जायेगा.
राजदेव रंजन महादेवा ओपी थाने के हताम गांव के राधाकृष्ण चौधरी के पुत्र थे. आज दिवंगत राजदेव रंजन को श्रद्धांजलि देने के लिए शोकसभा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें सभी पत्रकार काला बिल्ला लगाकर पहुंच रहे हैं.