Rajesh Ranjan alias Pappu Yadav is holding meeting with doctors and members of Indian Medical Association at IMA hall in Patna. Photo by – Sonu Kishan.

पप्पू यादव का बेशर्म बोल, पब्लिक से बड़ा चोर, दोषी और कुकर्मी कोई नहीं.

पप्पू यादव का बेशर्म बोल, पब्लिक से बड़ा चोर, दोषी और कुकर्मी कोई नहीं

पप्पू यादव नीतीश कुमार और अमित शाह की मुलाकात पर टिप्पणी करते वक्त ये बातें कहीं. उन्होंने कहा कि नेताओं का तो काम है कि वे फटे हुए दूध से खीर बनाते हैं. बिना नमक और हलदी का खिचड़ी बनाते हैं लेकिन आप पपब्लिक से पूछिए ना कि वो ऐसा क्यों करता है. उन्होंने कहा कि पब्लिक से बड़ा दोषी और पब्लिक से बड़ा कुकर्मी कोई नहीं. वह पैसा ले कर कुछ भी करता है. पब्लिक से बढ़ कर कोई चोर नहीं.

नेताओं और अधिकारियों को कोसने वाले सांसद ने इसबार जनता को ही दोषी ठहराते हुए कुकर्मी तक कह डाला. वह यहीं नहीं रुके. उन्होंने कहा कि पब्लिक चोर है. पैसा लेती है. पब्लिक दुनिया का हर धंधा करती है.

 

पप्पू के इस बयान पर बिहार की सियासत में कोहराम मच गया है. राजद और जदयू समेत तमाम पार्टियों ने पप्पू यादव पर हमला बोला है.

 

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464