देश के कानून की तूलना वेश्या से करके आरजेडी के सांसद पपप्पू यादव विवादों में घिर गये हैं. इससे पहले भी यादव अपने विवादित बयानों के लिए कई बार असहज राजनीतिक स्थिति उत्पन्न करते रहे हैं.PAPPU_YADAV_163911e

नवभारत टाइम्स डॉट कॉम के मुताबिक यह विवादास्पद बयान उन्होंने उस समय दिया जब पत्रकार उनसे भ्रष्टाचार व अन्य मसलों पर बातचीत कर रहे थे. पप्पू यादव ने कहा, ‘देश का कानून बड़े पूंजीपतियों की रखैल बन कर रह गया है.

ये भी पढ़ें- पप्पू यादव क्यों फफक कर रो पड़े

पप्पू यादव ने की इनाम दस हजार अभियान की शुरूवात

पप्पू ने बितायी हाजत में पूरी रात

आज कानून आम आदमी के लिए किसी काम का नहीं कर रहा.’ इसके आगे अपनी बात कहते हुए वह बोले, ‘मेरा व्यक्तिगत तौर पर मानना है कि देश में कानून की हालत वेश्या से भी बदतर है.’

इससे पहले लोकसभा चुनावों के दौरान भी यादव ने रामविलास पासवान के खिलाफ विवादित टिप्पणी कर चुके हैं.

 

इसी तरह नीतीश कुमार द्वारा बिहार के मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा देने के बाद जब राजद और जद यू गठबंधन बनाने की घोषणा कर रहे थए तब बिहार के मधेपुरा से एमपी पप्पू यादव ने नीतीश कुमार को बिहार की कमान सौंपने की ‘सलाह’ दे डाली थी. उन्होंने यह भी कहा था कि लालू प्रसाद को देश की राजनीति पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए. उनके इस बयान से भी आरजेडी में बवाल मच गया था.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464