जम्मू कश्मीर के करण नगर में आतंकवादी मुठभेड़ में शहीद हुए सीआरपीएफ जवान मुजाहिद खान से मिलने आज केंद्रीय मंत्री सह आरा के भाजपा सांसद राजकुमार सिंह भी आज पहुंचे और मुजाहिद खान के परिवार वालों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी. इससे पहले जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्ट्रीय संरक्षक सह सांसद पप्पू यादव और पूर्व उपमुख्यमंत्री सह राजद नेता तेजस्वी यादव शहीद मुजाहिद के परिजनों से मिल चुके हैं.
नौकरशाही डेस्क
बता दें कि सांसद पप्पू यादव और राजद नेता तेजस्वी यादव ने पिछले दिनों शहीद मुजाहिद के गांव पीरो जाकर केंद्र और राज्य की सरकार पर हमला बोला था. उन्होंने दोनों सरकारों पर शहीदों के सम्मान में भेदभाव का अरोप लगाया था, जिसके बाद आज केंद्रीय मंत्री राजकुमार सिंह ने पीरो में शहीद जवान मुजाहिद के घर पहुंच कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और साथ ही उसके परिजनों को ढांढस बंधाया. इस मौके पर मंत्री ने कहा कि हमें गर्व है की मुजाहिद देश के लिए शहीद हुए हैं. उन्होंने शहीद के परिवार को हर संभव मदद दिलाने की बात कही. देश के जवानों की शहादत किसी भी कीमत पर बेकार नहीं जाएगी.