बिहार में बढ़ते अपराध और राज्य सरकार के गरीब विरोधी रवैये के विरोध में आज जन अधिकार पार्टी(जाप) के बिहार बंद का मिला जुला असर देखने को मिल रहा है । 14

 

 

बिहार बंद के दौरान जाप के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के विभिन्न जगहों पर रेल और सड़क के यातायात आंशिक रूप से बाधित कर दिया । चौक – चौराहे पर आगजनी भी की गयी है। राजधानी पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल पर बंद समर्थकों ने जहां ट्रेन रोककर यातायात प्रभावित कर दिया है, वहीं अतिव्यस्तम आयकर चौराहे के पास जाप कार्यकर्ताओं ने सड़क यातायात आंशिक रूप से अवरूद्ध कर दिया । दरभंगा में  जाप के कार्यकर्ताओं ने दरभंगा रेलवे स्टेशन पर बिहार सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन को कुछ समय के लिए रोके रखा। कार्यकर्ताओं ने शहर के विभिन्न मार्गो को भी अवरूद्ध कर दिया । कार्यकर्ताओं ने मुजफ्फरपुर के दीदारगंज टोल प्लाजा के पास राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 30को जाम कर यातायात प्रभावित कर दिया है । जाम के कारण लोगों को भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं पूर्णियां और समस्तीपुर में  जाप कार्यकर्ताओं ने कई जगहों पर रेल यातायात बाधित कर रखा है । बंद समर्थकों ने राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 31, 57 और 107 पर यातायात ठप कर दिया।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427