BSSC पर्चाल लीक मामले में आयोग के सचिव की मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं. उन पर अब ईओयू आये से अधिक समपत्ति का मामला दर्ज करने के लिए सुबूत जुटा रहा है तो इधर इंटर टापर घोटाला में बिहार बोर्ड के अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद को कोर्ट से राहत नहीं मिली है.
क्लर्कों की बहाली के लिए हुई परीक्षा में बिहार कर्माचरी आयोग के सचिव परमेश्वर राम को एक तरफ एसआईटी ने हिरासत में लिया है तो दूसरी तरफ आर्थिक अपराध इकाई की 9 सदस्यीय टीम इस बात की जांच कर रही है कि इस मामले में आर्थिक लेन देन की क्या गुंजाईश है. अगर मामला सही दिशा में पहुंचा तो परमेश्वर पर केस दर्ज हो सकता है.
उधर बिहार बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष जो जेल में बंद हैं की जमानत की सुनवाई अदालत में हुई. अदालत ने इस मामले में केस डायरी हाजिर करने को कहा है. अगली सुनवाई के पहले जमानत की कोई उम्मीद नहीं है. याद रहे कि इंटर टापर घोटाले में लालकेश्वर प्रसाद सिंह और उनकी पत्नी उषा सिंह के खिलाफ केस चल रहा है.