अपने ही बयान से पलटते हुए रक्षा मंत्री मनोहर पर्नेरिकर अब कह दिया है कि गोआ को कैशलेस स्टेट बनाना न तो संभव है और ना ही इसकी आवश्यकता है.
गौरतलब है कि गोआ के मुख्यमंत्री रह चुके पर्रिकार 27 नवम्बर को घोषणा कर चुके हैं कि यह राज्य देश का पहला कैशलेस राज्य बनेगा.
पॉलिटिकल फंडा डॉट कॉम के अनुसार मनोहर पर्रिकर ने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य है कि गोआ में पचास प्रतिशत तक ट्रांजेक्शन कैशलेस हो जाये. गोवा की राजधानी में एक सरकारी कार्यक्रम में शिरकत के लिए पहुंचे पर्रिकर ने कहा कि जहां तक संभव हो सके ट्रांजेक्शन को कैशलेस करने की कोशिश की जाये.
इससे पहले राज्य के कमर्शियल टैक्स महकमें ने व्यापारियों को कहा था कि वे दस दिनों के अंदर कैशलेस ट्रांजेक्शन के लिए पंजियन करा लें लेकिन इसका बड़े पैमाने पर विरोध हुआ था. और नतीजे में राज्य की भाजपा इकाई को सरकार से आग्रह करने के लिए मजबूर होना पड़ा था कि वह अपना सर्कुलर वापस ले.