चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु ,केरल, असम और पुड्डुचेरी में चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है.
पांचों राज्यों में आज से चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। असम में दो फेज में चुनाव होगा. पहले फेज में 65 सीटों पर चार अप्रैल दिन सोमवार को चुनाव होगा. दूसरे फेज में 61 सीटों पर चुनाव होगा. दूसरे फेज का चुनाव 11 अप्रैल को होगा. यह दिन भी सोमवार है. तीसरे फेज का चुनाव 21 अप्रैल को होगा.
पश्चिम बंगाल में छह फेज में चुनाव होंगे. पहले फेज में 18 सीटों पर मतदान होगा. पहलेे फेज की वोटिंग चार अप्रैल को होगी. दूसरे फेज में 56 सीट पर 17 अप्रैल को मतदान होगा. तीसरे फेज में 62 सीटों पर 21 अप्रैल को मतदान होगा. चौथे फेज का चुनाव 25 अप्रैल सोमवार को होगा. पांचवे फेज में 53 सीटों पर चुनाव होगा. पांचवें फेज का चुनाव 30 अप्रैल दिन शनिवार को होगा. अंतिम फेज में 25 सीटों पर चुनाव होगा. इस फेज का मतदान पांच मई को होगा.
केरल में एक फेज में सभी सीटों पर मतदान होगा. 16 मई को केरल में एक ही दिन वोटिंग होगी यह दिन शनिवार का है.
तमिलनाडु में 16 मई को एक ही दिन में सभी सीटों के लिए मतदान होगा. पुड्डुचेरी में भी वोटिंग 16 मई को होगा. सभी राज्यों में मतगणना 19 मई को होगी और चुनाव प्रक्रिया 21 मई को पूरी हो जायेगी.