इसे तकदीर का लिखा कहते हैं कि जीवन में पहला चुनाव जीतने के बाद भी वसंत कुशवाहा औपचारिक रूप से विधायक न बन सके और शपथ लेने के कुछ घंटे पहले उनकी मौत हो गयी.
हरलाखी से आरएलएसपी के टिकट पर बिहार विधान सभा का चुनाव पहली बार जीतने वाले वसंत कुशवाहा का आज तड़के दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. आरएलएसपी के चंद्रभूषण ने इस खबर की पुष्टि की है.
गौरतलब है कि 30 नवम्बर को राज्य के तमाम नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ लेना है. लेकिन शपथ ग्रहण के कुछ घंटे पहले उनकी हुई मौत से लोग सकते में हैं.
हालांकि अभी तक इस बात की सूचना नहीं मिली है कि उनका दिल का दौरा किसी तनाव के कारण हुआ या शपथग्रहण की खुशी के असर के कारण ऐसा हुआ.
हरलाखी से पहली बार विधायक बने वसंत कुशवाहा का पटना के पीएमसीएच ले जाया गया. लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका.
नई सरकार के गठन के बाद सोमवार से ही विधान सभा का सत्र शुरू होना था और आज ही विधायकों शपथ लेना था. लेकिन अब इस घटना के बाद हो सकता है कि सदन को स्थगित करना पड़े.
वसंत कुमार पिछले 14 वर्षों से लगातार मुखिया थे. मुखिया रहते ही उन्होंने चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी.