उत्तर प्रदेश की आईपीएस अफसर अपर्णा कुमार अपने साहस व बहादुरी के लिए इन दिनों चर्चा में हैं. उन्होंने दुनिया के सबसे ऊंचे पर्वत माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई करके ये सुर्खियां बटोरी हैं. ऐसा करने वाली वह पहली महिला आईपीएस अफसर हैं.aparna.ips
उनके इस कारनामे को खुद गृहमंत्री राजनाथ ने ट्विटर पर अपर्णा के एवरेस्‍ट फतह करने की जानकारी देते हुए लिखा कि यह देश की पुलिस फोर्स के लिए गर्व का मौका है।
अपर्णा कुमार ने शनिवार सुबह करीब 11 बजे माउन्‍ट एवरेस्‍ट पर तिरंगा फहराया।

अपर्णा को आईपीएस एसोसिएशन और उत्‍तर प्रदेश के डीजीपी जावेद अहमद की ओर से भी बधाई मिली है। उत्‍तर प्रदेश सरकार ने अपर्णा को राज्‍य का गौरव बताते हुए उन्‍हें बधाई दी है।

अपर्णा एक पेशेवर पर्वतारोही हैं। इससे पहले अपर्णा अंटार्टिका के सबसे ऊंंचे पर्वत, माउंट विंसन मैसिफ पर भी चढ़ाई कर चुकी हैं।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427