1955 में गठित एसबीआई के इतिहास में ऐसा पहली बार होने जा रहा है. अरुणधती भट्टाचार्य के रूप में इसे पहली महिला अध्यक्ष मिलने वाली हैं.
बोकारो की अरुंधति भट्टाचार्य देश के सबसे बडे. भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआइ) की चेयरमैन होंगी. वित्त मंत्रालय ने उनके नाम की मंजूरी दे दी है. अब कैबिनेट की नियुक्ति समिति की मुहर लगते ही उनका नाम की औपचारिक घोषणा कर दी जायेगी. नियुक्ति समित के अध्यक्ष प्रधानमंत्री होते हैं.
अरुंधति भट्टाचार्य अभी एसबीआइ की प्रबंध निदेशक और मुख्य वित्तीय अधिकारी हैं. एसबीआइ के मौजूदा चेयरमैन प्रदीप चौधरी 30 सितंबर को सेवानवृत्त हो रहे हैं.
अरुणधती ने भारतीय स्टेट बैंक में 1977 में ज्वाइन किया था. और बंगलोर सर्किल में मुख्य महाप्रबंधक के रूप में काम किया था.वह प्रबंध निदेशक के अलावा वित्त अधिकारी के रूप में भी काम क चुकी हैं.