परेशानी. गांधी सेतु और पीपापुल पर छोटे वाहनों की आवाजाही बंद का रहा असर, पुल पर लगे जाम का असर एनएच-19 पर दिखा
– पटना से सोनपुर जाने में लगे तीन से चार घंटे
पटना.
मंगलवार की आधी रात से पीपापुल पर वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाने और बुधवार की सुबह से महात्मा गांधी सेतु पर छोटे वाहनों का परिचालन बंद करने का असर दीघा जेपी पुल पर दिखा. बुधवार को दिन भर जाम लगने का सिलसिला जारी रहा. आधे घंटे में जेपी पुल पार कर पटना जाने वाले वाहन चालकों को जाम के कारण तीन से चार घंटों का समय लगा. पुल पर वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई थीं. वाहन सिर्फ सरक भर रहे थे. पुल पर लगी जाम के कारण वाहनों की लंबी कतारें लगती चली गयीं. दोपहर में जाम की स्थिति इतनी भयावह हो गयी कि जाम में फंसे वाहनों की कतारें हाजीपुर-छपरा एनएच-19 तक पहुंच गयीं. पटना की ओर से मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर और हाजीपुर जाने वाले छोटे वाहनों की अंजानपीर तक लंबी कतारें देखी गयी. जाम में फंसे वाहनों पर सवार लोग भीषण गरमी में छटपटाते दिखे. छोटे वाहनों की लंबी लाइन और वाहनों की कछुए की गति से घंटों जाम में फंसा रहना पड़ा. इधर वाहनों को लेन में चलाने के लिए तैनात पुलिस के जवान जाम हटाने और वाहनों को आगे बढ़ाने के लिए मशक्कत करते दिखे.