बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा अब जल्द ही होने वाली है। चुनाव आयोग तथा गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने चुनाव के कार्यक्रमों को अंतिम रूप देने के लिए आज भी बैठक की।
सूत्रों के अनुसार बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा तीन-चार दिनों के भीतर हो सकती है। चुनाव पाँच चरणों में भी कराये जा सकते हैं। बैठक में चुनाव कराने के लिए हर पहलू पर बातचीत हुई। अधिकारियों ने बिहार में चुनाव प्रबंधन तथा सुरक्षा एवं अन्य मुद्दों पर चर्चा की। चुनाव आयोग ने चुनाव के लिये सभी तैयारियाँ पूरी कर ली हैं। सूत्रों के अनुसार राज्य में मतदान के लिये सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किये जाने के बारे में भी बातचीत हुई ताकि राज्य में मतदान के लिए सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किया जा सकें। बिहार में सभी राजनीतिक दल चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इन दलों ने अभी से ही अपनी-अपनी रैलियों से चुनावी बिगुल बजा दिया है।