बिहार के दलित, पिछड़े व मुसलमान मज़दूरी करते रहे गये, कांग्रेस की फ़सल सवर्णों ने काट ली.

पांंच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में भले ही यूपी और उत्तराखंड में भाजपा की जीत का शोर है पर दूसरी सच्चाई यह है कि  कांग्रेस ने तीन राज्यों में जीत का डंका बजा दिया है.Rahul-Gandhi-620x400

इन तीन राज्यों में सबसे बड़ा राज्य पंजाब है जहां कांग्रेस ने कैप्टन अमृेंद्र सिंह के नेतृत्व में दस वर्षों के बाद बहुमत के साथ वापसी की है. इसी तरह उसने गोवा में भाजपा सरकार को उखाड़ फेकने में सफलता हासिल कर ली है. कांग्रेस द्वारा जीता गया तीसरा राज्य मणिपुर है जहां वह अब तक के नतीजों के हिसाब से सबसे बड़ी पार्टी बन कर उभरी है.

पंजाब में 117 सीटों में से कांग्रेस को  58 सीटें मिल चुकी हैं जहां वह सरकार बनायेगी. मणिपुर में कांग्रेस को सरकार बनाने के लिए अन्य दलों का सहारा लेना पड़ सकता है. हालांकि इस राज्य में भाजपा ने पूर्ण बहुमत मिलने का दावा किया था लेकिन उसका दावा गलत साबित हुआ है. इसी तरह गोवा में भाजपा की सरकार थी लेकिन उसको इस बार जनता ने नकार दिया है. राज्य की कुल 40 सीटों में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनती दिख रही है.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464