बिहार मे फिरौती के लिए अपहरण का उधोग एक बार फिर से फलने- फुलने लगा है. सोहैल हिंगोरा अपहरण के बाद बेगूसराय से 10 बर्षीय बच्चे का अपहरण कर लिया गया, लेकिन पुलिस ने बच्चे को बरामद कर लिया है.

सौरभ को पुलिस ने बरामद कर लिया है
सौरभ को पुलिस ने बरामद कर लिया है

महफूजुर रशीद, बेगूसराय

साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के सादपुर गांव मे 4 जनवरी की दोपहर सौरभ कुमार नामक एक छात्र को गांव के ही लोगों के सहयोग से अपहरण कर लिया गया था. इसके लिए अपहर्ताओं ने 5 लाख रुपये मांगे थे.

धटना के विरोध मे लोगो ने 5 तारिख को थाना का धेराव किया और एन एच को जाम कर दिया था .इसी क्रम मे पुलिस की तत्परता से एक आरोपी को पुलिस ने गिरफतार कर लिया , जिसके निशानदेही पर पुलिस ने जगह जगह छापेमारी कर तीन लोगों को हिरासत मे लिया.

इस धटना में अर्पहर्ताओ ने बच्चे को सोनवर्षा नामक स्थान पर छुपा कर रखा था .बाद मे पुलिस ने बच्चे को बेगूसराय के बलिया थाना क्षेत्र से बरामद कर लिया .

इस संबध मे पुलिस ने अपहरण मे शामिल बोलेरो और एक मोटर साईकिल भी जप्त किया है. पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर के मुताबिक इस अपहरण मे शामिल चार अन्य अभियुक्तों की गिरफतारी के लिए छापेमारी जारी है .पुलिस बच्चे की बरादगी को एक बडी कामयाबी मान रही है .

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464