अगर आप भोजपूरी खबरों के शौकीन हैं तो अदाकारा पाखी की इस खबर चौंकने की जरूरत नहीं कि वह दो बेटियों की मां है.pakhi

भोजपुरी फिल्मो की सबसे ज्यादा सफल अभिनेत्री पाखी हेगड़े भले ही लाखो भोजपुरिया सीने दर्शकों की स्वपन सुंदरी हो लेकिन असल में भोजपुरी फिल्मो की इस अदाकारा की दो खूबसूरत बेटियां है.

इनका निजी जीवन भी किसी फिल्म की कहानी से कम नही सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इनके पूर्व पति से इनका तलाक हो चूका है सिंगल मदर के तौर पर ये अपनी बेटियो की परवरिश कर रही है.

भोजपुरी अभिनेता दिनेश लाल के साथ इनके प्रेम प्रसंग के चर्चे बेहद मशहूर है फ़िल्मी पर्दे पर दोनों की जोड़ी हिट रही है साउथ से आने वाली पाखी ने 100 से ज्यादा भोजपुरी फिल्मो में कम किया है इनकी फिल्म निरहुआ रिक्शावाला भोजपुरी की अब तक की सबसे सफल फिल्म के रूप में कीर्तिमान बना चुकी है.

बिग बी के साथ भी इन्होने भोजपुरी फिल्म गंगादेवी में केन्द्रियै भूमिका निभायी है अपने निजी जिंदगी को मीडिया से छिपा कर रखने वाली पाखी को अभी तक लोग अबिबाहित ही समझ रहे थे\लेकिन पक्की जानकारी आने के बाद इनके चाहने वालो को झटका लग सकता है

 

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464