कांग्रेस ने आज कहा कि राजनीतिक दलों को मिलने वाले चंदे में पारदर्शिता के लिए आवश्यक है कि इसका पूरा विवरण देश की जनता के सामने आए। कांग्रेस कोषाध्यक्ष मोतीलाल वोरा ने इस संबंध में वित्त मंत्री अरुण जेटली को पत्र लिखकर कहा कि राजनीतिक दलों को मिलने वाले चंदे में पारदर्शिता तभी आ सकती है, जब चंदा देने वाले लोगों और चंदा लेने वाले राजनीतिक दलों तथा दान की गयी राशि का पूरा विवरण सार्वजनिक हो।
उन्होंने लिखा कि वित्त मंत्री ने इस संबंध में मीडिया में जो बातचीत की, उसमें कहा गया है कि दान देने वाले का नाम सिर्फ बौंड जारी करने वाले बैंक के पास होगा और दान लेने वाले का नाम सिर्फ आयकर विभाग के पास रहेगा। मतलब कि दानदाता और दान पाने वाले के नाम सिर्फ सरकार के पास होंगे और आम जनता को इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं होगी।
पार्टी ने कहा है कि दानदाता और दान प्राप्तकर्ता का नाम यदि लोगों को मालूम नहीं होगा तो इस प्रक्रिया में राजनीतिक दलों को मिलने वाले चंदे में पारदर्शिता नहीं आ सकती। कांग्रेस का मानना है कि दानदाता, दान प्राप्तकर्ता और दान में दी गयी राशि का विवरण सार्वजनिक होना चाहिए।