वाशिंगटन टाइम्स की एक रिपोर्ट अमेरिका और अमेरिकियों के लिए हतोत्साहित करने वाली है. अखबार ने एक रिसर्च सर्वे के आधार पर लिखा है कि पिछले पांच सालों में अमेरिकी रक्षा प्रणाली कमजोर होती गयी है जबकि कम्युनिस्ट चीन इस क्षेत्र में लगातार प्रगति कर रहा है.
गनेट डिफेंस न्यूज के सर्वे का उल्लेख करते हुए वाशिंगटन टाइम्स ने लिखा है कि पांच साल पहले के बनिस्बत अमेरिका रक्षा प्रणाली के लिहाज से कमजोर हुआ है.
अखबार लिखता है कि ओबामा के राष्ट्रपति बनने के बाद से लगातार स्थितियां बदली हैं.
यह सर्वे अमेरिका के टॉप लेवल के विशेषज्ञों और कांग्रेसनल स्टाफ के हवाले से किया गया है. इसके अनुसार, पिछले पांच सालों में चीन ने अपनी रक्षा प्रणाली को विकसित तो किया ही है साथ ही मजबूत भी किया है.