उप मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री सुशील कुमार मोदी ने बताया कि राज्य में चालू वित्त वर्ष के नवंबर तक 15466 करोड़ रुपये कर राजस्व की वसूली हुई है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के मुकाबले 38 प्रतिशत अधिक है।
श्री मोदी ने बिहार वित्त सेवा के 90 नवनियुक्त पदाधिकारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ करने के बाद कहा कि राज्य के कुल कर राजस्व का 70 प्रतिशत वाणिज्य कर विभाग संग्रहित करता है। उन्होंने बताया कि वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान राज्य में 27 हजार करोड़ रुपये कर संग्रह का लक्ष्य रखा गया है। इसमें से नवंबर 2018 तक 15466 करोड़ की वसूली हुई है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 38 प्रतिशत अधिक है।
वित्त मंत्री ने बताया कि मूल्य वर्द्धित कर (वैट) के दौर में करदाताओं की संख्या एक लाख 69 हजार थी, जो वर्तमान में बढ़कर तीन लाख 87 हजार हो गई है। उन्होंने बताया कि इनमें दो लाख 18 हजार नए करदाता शामिल हैं।