भागलपुर के हालिया साम्प्रदायिक दंगा से सबक ले कर अब नवादा प्रशासन ने जिले में रामनवमी पर चौकसी बढा दी है. याद रहे कि पिछले वर्ष रामनवमी के अवसर पर जिले में दो समुदायों के बीच तनावपूर्ण माहौल बन गया था.
रामनवमी के करीब आते ही जिला प्रशासन ने आपसी सौहार्द बिगाड़ने वालों पर कड़ी निगरानी रखने का फैसला लिया है. जिले के एसपी ने तमाम थानों को चौकस रहने की घोषणा की है. जिला प्रशासन ने इस अवसर पर खास तौर पर सोशल मीडिया पर संवेदनायें आहत करने वाले पोस्ट पर कड़ी निगरानी रखने का फैसला किया है.
याद रहे कि पिछले वर्ष रामनवमी के अवसर पर नवादा शहर और उसके आसपास के इलाकों में हालात काफी तनावपूर्ण हो गये थे. शहर के मध्य इलाके के साथ बाहरी इलाके में दो समुदायों के बीच रोड़ेबाजी की घटनायें भी हुई थीं. इस अवसर पर जिला पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठा था. अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के घरों में पुलिस ने महिलाओं और बुजुर्गों के घरों में घुस कर लाठी बरसाई थी.